शहर में बदमाशों का दुस्साहस इस कदर बढ़ता जा रहा है कि उन्हें न तो कानून का भय है और न ही किसी अन्य का। इसका उदाहरण बुधवार रात को 11:30 बजे हीरादास चौराहा पर देखने को मिला। जहां एक पिकअप के चालक ने अपना गुस्सा बदायूं यूपी के एक युवक पर निकालते हुए उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे वह घायल हो गया। आग लगाने के बाद आरोपी 74 हजार रुपए की मशीन को पिकअप में लेकर फरार हो गया।
हुआ यूं कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के गांव खैरपुर निवासी सुरेश पाल पुत्र किशन पाल राजपूत उम्र 29 वर्ष 2 दिन पहले भरतपुर में थ्रेशर (कुट्टा मशीन) लेने आया था। बुधवार रात को 8 बजे कुट्टा मशीन बनकर तैयार हुई, जिस पर उन्होंने दुकानदार को 74 रुपए देकर मशीन खरीद ली और मशीन को ले जाने के लिए एक पिकअप गाड़ी 5 हजार रुपए में तय कर ली। पिकअप में सुरेश ने मशीन लोड करवा दी, लेकिन भाड़े को लेकर विवाद हो गया। घटना के संबंध में अटलबंध थाने की पुलिस ने अनभिज्ञता जताई।,
आरोपी ड्राइवर 74 रुपए की कुट्टा मशीन को लेकर फरार
रवाना होने से पहले पिकअप चालक ने सुरेश से मशीन के जीएसटी नंबर के कागज मांगे। इस पर उसने दुकानदार द्वारा जीएसटी नंबर के कागज नहीं देने की बात कही। इस पर चालक ने मशीन ले जाने से मना करते हुए दूसरे पिकअप चालक को बुलाया और उस मशीन को उसमें लोड करा दिया। दूसरी पिकअप का चालक मशीन ले जाने के लिए 6 रुपए भाड़ा मांगने लगा। इस पर सुरेश ने 5 हजार रुपए की राशि तय होना बताया। इस बीच भाड़े को लेकर दोनों गाड़ी के चालक आपस में उलझ गए।
नशेड़ी ड्राइवर ने दूसरे को सरिया से किया घायल, गुस्से में सुरेश को जलाया
इस बीच शराब के नशे में एक चालक ने दूसरे चालक के सिर पर सरिया मार दिया और वहां से भाग गया। सरिया लगने से गुस्साए दूसरे चालक ने अपनी गाड़ी से पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और सुरेश पर छिड़ककर माचिस से आग लगा दी। आग से जलते हुए सुरेश चीख-पुकार उठा। इस बीच गाड़ी चालक कुट्टा मशीन लेकर वहां से फरार हो गया। इस पर सुरेश के साथ आए साले मानसिंह ने उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया।
पुलिस बोली-ऐसी कोई घटना नहीं हुई