शहर में अजमेर रोड पर बुधवार आधी रात को तेज रफ्तार कार एलिवेटेड रोड पर दीवार से टकरा गई। हादसे में कार चालक गंभीर घायल हो गया। वहीं, कार में सवार युवती की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सोढाला व दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक व मृतका युवती के परिचितों को सूचना दी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे की शिकार युवती का नाम सीमा वर्मा (24) है। वह जयपुर में एक निजी चैनल में जर्नलिस्ट थी। वहीं, हादसे में घायल कार चालक शुभम शर्मा (30) भी चैनल में जॉब करता है। बताया जा रहा है कि सीमा बुधवार देर रात करीब सवा तीन बजे शुभम की कार में ऑफिस से चित्रकूट स्थित लौट रही थी।
वे अजमेर रोड पर सोढाला इलाके में एलिवेटेड पुलिया पर पहुंचे। जहां घुमाव पर अचानक तेज रफ्तार कार दीवार से टकराकर घिसटती चली गई। इससे सिविल लाइंस निवासी कार चालक शुभम के हल्की चोटें आई। वहीं, सीमा वर्मा गंभीर घायल हो गई। तब हादसे को देखकर राहगीर रुके। जिन्होंने घायलों की मदद कर पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां सिर में चोट लगने से गंभीर घायल पत्रकार सीमा ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर कई साथी पत्रकार भी मौके पर पहुंचे। गुरूवार को सीमा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।